ग्राम उमरोद देवास में वैक्सीनेशन का हुआ आयोजन।
जिला शाजापुर मध्यप्रदेश
दिनाँक 31/08/2021
ग्राम उमरोद देवास में वैक्सीनेशन का हुआ आयोजन।
ग्राम उमरोद देवास के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में आज कोविड 19 वेक्सीनेशन का आयोजन हुआ। जिसमें 300 डोज आये थे। वही ग्राम उमरोद देवास के युवाओं ने सबसे ज्यादा बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। डॉ सिमा पांचाल (ANM), कुंदनसिंह भाटी सुपरवाइजर, लता बघेल आशा कार्यकर्ता सविता गोस्वामी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता औऱ ग्रामीण सुरेश सिंह, जितेंद्र कराड़ा, राजेंद्र गुर्जर, जीवन गुर्जर, देवराज पोलाया,राहुल चौहान, विकास इन सभी के सहयोग से वैक्सीनेशन का कार्यक्रम सफल हुआ।
संवाददाता- देवराज पोलाया
Comments
Post a Comment