ग्राम पंचायत पीपल्दा जिला धार में आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं अभी कुछ दिनों पहले ही पीपल्दा में से चोरों ने 15 से 20 बकरिया चुराई अभी फिर बीती रात चोरों
ग्राम पंचायत पीपल्दा जिला धार में आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं अभी कुछ दिनों पहले ही पीपल्दा में से चोरों ने 15 से 20 बकरिया चुराई अभी फिर बीती रात चोरों ने चोरी करने की कोशिश की चोर को चोरी करते हो उससे पहले मोहल्ला वासी जग गए और उनको भागते हुए देखा उनके पीछे सारा मोहल्ला थोड़ा लेकिन बदमाश चालाक थे खेतों में भागते हुए निकल गए उनको करीब 1 घंटे तक ढूंढा गया लेकिन बदमाश नहीं मिले पीपल्दा में चोरी ना कर सके। तो चोरों ने पड़ोस के गांव गुणावद में से दो बाइक चुराई चोरों की हरकत कैमरे में कैद हो गईलेकिन बदमाश चालाक थे उनके मुंह बंधे हुए थे जिससे उनकी शक्ल नहीं दिख रही वीडियो में देखिए किस प्रकार तीन चोरों ने बाइक चोरी की वीडियो में देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इन चोरों की ज्यादा उम्र भी नहीं है चालाक चोरों ने एक ही दिन में दो बाइक चुराई है।
संवाददाता- आकाश वासुनिया
Comments
Post a Comment