अखिल भारतीय सेवा संकल्प मिशन और हेल्पिंग हेंड फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वधान में अहमदाबाद सांसद का किया स्वागत
अखिल भारतीय सेवा संकल्प मिशन और हेल्पिंग हेंड फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वधान में अहमदाबाद सांसद ईस्ट और वेस्ट के सांसद हशमुख भाई पटेल और किरितभाई सोलंकी से मुलाकात की और उनका स्वावत दोनो संस्थाओं के प्रमुख ने सांसदों को संस्था के उद्देश्य से अवगत कराया आने वाले समय मे संस्थाओ द्वारा गुजरात के विभिन्न जिल्लो में कई सामाजिक कार्यकमों के आयोजन को लेकर चर्चा की जिसमे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार सहित कोरोना काल के कठिन समय मे काम करने वाले सफाई कर्मी डॉक्टर नर्स का सम्मान अन्य सामाजिक कार्यक्रम सहभागी होने के लिए सहमति मांगी अहमदाबाद के दोनों ही सांसदों द्वारा सभी कार्यक्रमो उचित सहयोग देने का आश्वासन दिया और संस्थाओं द्वारा चल रहे और आगे होने वाले कार्यक्रमों के लिए सुभकामनाये दी मुलाकात और स्वागत के लिए नयना बेन परमार अमितभाई परमार विमला बेन भानाभाई हेल्पिंग हेंड के ललित दवे प्रशांत भाई सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
संवाददाता- ललित दवे
Comments
Post a Comment