इस दौरान राजेंद्रसिंह चोखुटिया ने कहा की प्रकृति से ही हम सभी लोग जीवित है, जिस प्रकार से वृक्ष हमे शुद्ध हवा(ऑक्सीजन) के साथ-साथ फल-फूल आदि देते है,जिसके साथ ही कई वृक्षों के पत्ते व छाल भी औषधि का कार्य करती है ।
ग्राम पंचायत सुनेरा के सरपंच प्रतिनिधि शेहजाद खान व सचिव महेश शर्मा के साथ जनप्रतिनिधि *राजेंद्रसिंह चोखुटिया(बसपा पूर्व प्रत्याशी शाजापुर)* पौधा-रोपण कर जनता को संदेश देते हुए ।
इस दौरान राजेंद्रसिंह चोखुटिया ने कहा की प्रकृति से ही हम सभी लोग जीवित है, जिस प्रकार से वृक्ष हमे शुद्ध हवा(ऑक्सीजन) के साथ-साथ फल-फूल आदि देते है,जिसके साथ ही कई वृक्षों के पत्ते व छाल भी औषधि का कार्य करती है ।
जिस प्रकार से प्रकृति हमे अपना सबकुछ देती है उसी प्रकार हमे भी प्रकृति का सम्मान करते हुए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाना चाहिए,जिससे हमारी प्रकृति व वातावरण शुद्ध हो सके ।
इस दौरान धर्मेंद्र सौराष्ट्रीय, कमल धाकड़, यशवंत चोखुटिया, रामेश्वर धाकड़ आदि उपस्थित थे ।
राजेंद्रसिंह चोखुटिया
*बसपा पूर्व प्रत्याशी शाजापुर(म.प्र.)*
Comments
Post a Comment