बीजेपी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनसभा पर आप आदमी पार्टी का कटाक्ष शाजापुर
शाजापुर। आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिसनोरिया ने बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की जनसभा पर कटाक्ष किया है। उन्होंने बताया कि जनता के टैक्स के पैसों से मुख्यमंत्री प्रदेश में बड़ी बड़ी जनसभाए कर रहे है। इन सभाओ का खर्च सब जनता ये टेक्स से चल रहा। मतलब जनता का जूता जनता के सर। एक आम आदमी अपने बच्चे के शादी में सिर्फ 3-5 टेंट लगा पाता है। वह भी साधे टेंट लेकिन जनता इस लग्जरी टेंट, और चाक चौबंद व्यवस्था के खर्च को देख रही है। जो राज्यसरकार ने पेट्रोल डीजल पर टैक्स बताया है उससे चारो तरफ महँगाई बड़ गयी है। कोरोना काल मे दूसरे प्रदेश में बैठी मजदूर जनता को सरकार ने पैदल आने जाने पर मजबूर कर दिया था। उस समय श्मसान में ना व्यवस्था थी ना ईलाज में मिलने वाले इंजेक्शन, सब जगह कालाबाजारी चल रही थी। लेकिन आज स्टेडियम, हाई सेकेंडरी स्कूल का ग्राउंड सब सेकड़ो बसों से ओर कारो से भरे हुवे है जिसमें जनता को फ्री में ग्राम सरपंचो द्वारा भरकर लाया गया है। मध्यप्रदेश में उत्पादित बिजली दिल्ली की केजरीवाल सरकार जनता को फ्री में दे रही है। वही प्रदेश में बिजली, पीने का पानी, खाद्य पदार्थ, ईलाज, दवाइया महंगी है। प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। इसीलिए गांव की जनता को बसों ओर कारो में भरवा कर जबरन पजामा उतार कर झूठे वादों ओर सपनो का साफा बांधा जा रहा है। यह पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए सिर्फ जनता को लॉलीपॉप है जो जनता समझ रही है।
संवाददाता- राहुल सिंह चौहान
Comments
Post a Comment