शाजापुर यूनाइटेड प्रेस क्लब द्वारा पत्रकार मिलन समारोह में किया कोराना योद्धाओ का स्वागत सम्मान
शाजापुर यूनाइटेड प्रेस क्लब द्वारा पत्रकार मिलन समारोह में किया गया कोराना योद्धा आे का स्वागत सम्मान
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जोशी रहे मुख्य अतिथि
शाजापुर जिले के मनकामेश्वर महादेव मंदिर भोले डोंगरी पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन
यूनाइटेड प्रेस क्लब
ऑर्गेनाइजेशन द्वारा 15 वा पत्रकार मिलन समारोह का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय डॉ दीपिक वर्मा ओर उनकी पत्नि चेतना वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई
वहीं जिला अध्यक्ष अशोक मीणा द्वारा सभी अतथियों का साफा बांद कर स्वागत सम्मान किया गया
वहीं यूनाइटेड प्रेस क्लब द्वारा इस महामारी में घर घर जाकर अपनी जान की परिवार की परवाह न करते हुए समाज की सेवा की ओर अपनी जिम्मेदारी को पूरी इमानदारी से निभाया ऐसे कोराना योद्धा आे को यूनाइटेड प्रेस क्लब सलाम करता है और आप सभी स्वागत सम्मान करता है ,
वहीं अतिथियों द्वारा कोराना योद्धा आे को सम्मान पत्र भेट कर उनका स्वागत सम्मान किया गया
वहीं यूनाइटेड प्रेस क्लब द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों , कर्मचारियों का ध्यान रखते हुए सभी का सम्मान किया गया
वहीं पत्रकार मिलन समारोह में बड़ी संख्या में पत्रकार सामिल हुए
ओर पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र भी दिया गया जिस में मांग की गई की शिवराज सरकार जल्द पत्रकार कानून बनाए ओर सभी पत्रकारों को अधिमान्यता दी जाए , वहीं पत्रकारों पर आए दिन झूठे मुकदमे दर्ज किए जाते है इस पर पुलिस प्रशासन पहले जांच करे अगर पत्रकार दोषी पाया जाता है तो फिर रिपोर्ट दर्ज करे
, वहीं पंकज जोशी ने कहा की मध्यप्रदेश सरकार तक आप की मांगों को लेकर में सोयम जाऊंगा ओर मुख्यमंत्री से इस बात पर चर्चा करूंगा ताकि जल्दी सरकार पत्रकार कानून बनाए ओर आप की सभी मंगो को पूरा करे
वहीं पंकज जोशी ने कहा की पत्रकार की जब भी कलम चले तो सप्ताह में एक दिन समाज हित के लिए जरूर लिखे
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अशोक मीणा ने कहा कि अगर पत्रकारिता करते समय अगर हमारे किसी साथी पर मुसीबत आजाए तो हम सब को उस मुसीबत से लड़ना है ओर अपनी ताकत दिखाना है
वहीं कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अशोक मीणा द्वारा
तहसील अध्यक्षो की नियुक्तियां भी की गई जिस में काला पीपल से वीरेंद्र सिंह पवार , शाजापुर से अजय सीह राठोर, मक्सी से कारण सिंग मालवीय , गुलाना अकोदिया से देवकरन झाझा को तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया
वहीं कार्यक्रम के बाद अतिथियों द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय गोरधनिया , ओर भोले डोंगरी पर पोधा रोपण भी किया गया
वहीं कार्यक्रम में सह भोज का आयोजन भी किया गया
वहीं कार्यक्रम में राष्ट्रीय कोष अध्यक्ष मुकेश जी पांचाल, धर्मेद्र रांगवे , प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पुरोहित, तराना के पूर्व विधायक रोडमल राठोर, दैनिक संध्या उज्जैन के संपादक मुन्ना कुशवाह, राजेन्द्र पवार,गोविंद जोनावल , वेद प्रकाश शर्मा , मंगल सिंह कालमा, राजा भाई, सिद्धनाथ सिंह जाधव , राजगढ़ से भगवान सिंह मीणा , हास्य रस के कवि हजारी हवलदार ,ओर बड़ी संख्या में राजगढ़ , एवं शाजापुर से पत्रकार साथी , कार्यक्रम में उपसथिति रहे
कार्यक्रम का संचालन हजारी लाल हवलदार द्वारा किया गया
एवं आभार यूनाइटेड प्रेस क्लब जिला अध्यक्ष अशोक मीणा द्वारा किया गया।
Comments
Post a Comment