प्रभारी मंत्री को कार्यक्रम में शामिल होने से रोकने के लिए 24 अगस्त के दिन और रात चली नेताओ की उठा पटक

यूनाइटेड प्रेस क्लब ,, पत्रकार मिलन समारोह से घबाराए शाजापुर जिले के नेता जी ,, प्रभारी मंत्री को कार्यक्रम में शामिल होने से रोकने के लिए 24 अगस्त को दिन ओर रात चली नेताओ की उठा पटक क्या है पूरा मामला हम आप को बता रहे है दरअसल 25 अगस्त को मंकामनेश्वर महादेव मंदिर भोले डोंगरी पर यूनाइटेड प्रेस क्लब द्वारा पत्रकार मिलन समारोह एवं कोराना योद्धाओं का स्वागत सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शाजापुर जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव शामिल होने वाले थे कार्यक्रम भी आयोजित था ओर विधिवत मंत्री जी की तरफ से कार्यक्रम भी आगया था कार्यक्रम की जेसे ही जानकारी प्रशासन के पास आई तो प्रशासन भी हरकत में आगया ,, फिर क्या था प्रशासन के आला अधिकारियों ने आयोजक से संपर्क किया कार्यक्रम स्थल का नायब तहसीलदार, ओर एस,डी,एम, प्रकाश कस्बे , द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण किया गया लेकिन जब मंत्री जी के आने कि जानकारी शाजापुर के नेताओ को लगी तो नेताओ की नींद उड़ गई ,, क्यों की यह पत्रकारों का कार्यक्रम था ओर किसी भी लोकल के नेता को नहीं बुलाया गया बस जिला अध्यक्ष भा,ज,पा, को ही आमन्त्रित किया गया था यही बात बाकी के नेताओ को नागवार गुजरी, ओर फिर क्या था जिस में जितनी ताकत थी वह लग गए पूरी ताकत के साथ कार्यक्रम को निरस्त करने में ओर पूरी रात नहीं सोए ,, वहीं मंत्री जी को तय समय में भोपाल से निकालना था लेकिन शाजापुर के नेताओ को इतना डर था की मंत्री जी यूनाइटेड प्रेस क्लब के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने चाहिए , ओर मंत्री जी को जिले के नेताओ की शायद बात माननी पड़ी ओर शाजापुर जिले में पत्रकार मिलन समारोह कार्यक्रम में आने का कार्यक्रम निरस्त करना पड़ा लेकिन पत्रकारों का कार्यक्रम तो निरस्त नहीं हुआ,, बस मंत्री जी को अपना कार्यक्रम निरस्त करना पड़ा वह भी 25 अगस्त की शुभा 9 बजे ओर मंत्री जी 26 अगस्त को शाजापुर जिले के दौर पर रहे वहीं एक बात तो तय है की शाजापुर जिले के बड़े बड़े नेताओं में यूनाइटेड प्रेस क्लब को लेकर काफी चिंतित है ,, ओर हो भी क्यों ना इस संघठन ने शाजापुर जिले के नेताओ की 24 अगस्त को नींद जो उड़ा दी प्रभारी मंत्री का कार्यक्रम लेकर लेकिन एक बात समझ में नहीं आई की इन नेताओ को शासकीय कर्मचारियों से परेशानी क्या थी ,, यूनाइटेड प्रेस क्लब तो इन माहन कर्मचारियों का सम्मान कर रहा था ,, इन कर्मचारियों ने बिना जात पात का भेद किए हुए इस कोराना महामारी में अपनी जान कि परवाह किए बिना हम सब कि सेवा की ,, ऐसे माहान योद्धाओं का यूनाइटेड प्रेस क्लब तो स्वागत सम्मान कर रहा था फिर इन नेताओं को इन कर्मचारियों से क्या तकलीफ थी वहीं मंत्री जी को भी एक बार इन कोराना योद्धाओं के बारे में तो सोचना था , , मंत्री जी भी शायद इन नेताओ की बातो में आगए ओर कर दिया कार्यक्रम निरस्त ,, वहीं जिला प्रशासन को भी गुमराह किया गया ओर कार्यक्रम से दूर रखा जिला प्रशासन को भी कार्यक्रम में नहीं पहोचने दिया लेकिन एक बात तो तय है की आज यूनाइटेड की ताकत का इन नेताओ ने एहसास करवाया ,, ओर बता दिया की वाकई में यूनाइटेड प्रेस क्लब बहुत ताकतवर संगठन है जो पत्रकारों के हितों के लिए काम करता है ,, वहीं यूनाइटेड प्रेस क्लब के पत्रकारों का कहना है की यह संगठन तेजी से बढ़ता हुआ संगठन है जो पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ता है वहीं हमारा पत्रकार मिलन समारोह , ओर कोराना योद्धाओं का स्वागत सम्मान कार्यक्रम तो सफल रहा है लेकिन हमें यह नहीं पता था की हमारे कार्यक्रम से शाजापुर के नेताओ की नींद उड़ जाएगी वहीं पत्रकारों ने कहा की कार्यक्रम सफल भी रहा ओर कोराना योद्धाओं का यूनाइटेड प्रेस क्लब द्वारा स्वागत सम्मान भी किया गया ओर आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संवाददाता- राहुल सिंह चौहान

Comments

Popular Posts