केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने पुणे से राजघाट नई दिल्ली तक निकाली पर स्वागत किया यात्रा के प्रभारी सीआईएसफ गेल विजयपुर के उप कमांडेंट श्री अशोक सिंह‌ है।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने पुणे से राजघाट नई दिल्ली तक निकाली पर स्वागत किया यात्रा के प्रभारी सीआईएसफ गेल विजयपुर के उप कमांडेंट श्री अशोक सिंह‌ है। रैली निकालने का मुख्य उद्देश्य शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और त्याग को आज की पीढ़ी को बताना और उनके दिए संदेश का स्मरण कराना है । वहीं आजादी में अपना योगदान देने वाले क्रांतिकारियों के जन्मस्थली पर साइकिल रैली पहुंच रही है । यह जानकारी सोनू बना सांपखेड़ा जिला मीडिया प्रभारी ने दी श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना शाजापुर संवाददाता- सोनू बना

Comments

Popular Posts