जिला अस्पताल में दिखी अशिक्षित मानसिकता डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम पर लाइट नही लगाई गई।
डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम पर लाइट नही लगाई गई।
शाजापुर। दीपावली त्योहार पर जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारीयो ने दिया अशिक्षा का परिचय, प्रत्येक वर्ष दीपावली त्यौहार पर सब सरकारी बिल्डिंग लाइट से सजाई जाती है। लेकिन इस वर्ष जिला अस्पताल में यह देखने को मिला है की डॉ भीमराव आंबेडकर जिनके नाम से अस्पताल है उन्ही के नाम पर लाईट तक नही लगाई गई। कही ना कही यह कार्य कम पढ़े लिखे कर्मचारियों का है। जिन्हें अंधकार से उजाले में आने का मौका तो संविधान ने दिया लेकिन उन्हें संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर के योगदान की समझ नही है। जिला प्रशासन में जिले के सभी कर्मचारियों को यह याद रखना चाहिए कि वह जिस जगह है। वह संविधान की देन है ना कि किसी चमत्कार की। कई बार जिला कलेक्ट्रेट में भी कार्यक्रम किये जाते है। लेकिन तुच्छ मानसिकता के चलते डॉ भीमराव आंबेडकर की फोटो नही रखी जाती। प्रशासन के लोगो को डॉ आंबेडकर को समझना चाहिए कि उन्होंने देश के लिए क्या योगदान दिया है।
..........................................................................
स्टेट हैड मध्यप्रदेश- असलम शाह उर्फ सद्दाम बाबा
Comments
Post a Comment